गुस्साए सांड ने लगाया कर्फ्यू: 2 घंटे तक मचाया गदर, देखने वालों रूह कांप गई, पुलिस भी हुई बेबस

हाइलाइट्स

चूरू में सांड का जबर्दस्त उत्पात
गुस्साए सांड ने मचाई अफरातफरी
सांड को बेहोश कर करना पड़ा काबू

चूरू. चूरू शहर में एक सांड का दूसरे सांड से झगड़ा होने के बाद मूड ऐसा बिगड़ा कि उसने पूरे इलाके में गदर मचा दिया. सांड के रौद्र रूप को देखकर लोग सहम गए. गुस्साए सांड ने करीब दो घंटे तक शहर के मुख्य बाजार में कोहराम मचाकर रखा. इससे करीब दो घंटे तक वहां कर्फ्यू जैसे हालात रहे. उस इलाके में न तो कोई गया और न ही कोई आया. वहां ट्रैफिक भी थम गया. हालात पर काबू करने के लिए कोतवाली पुलिस भी पहुंची. लेकिन सांड का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. अंतत: नगर परिषद और हनुमानगढ़ी गौशाला के कर्मचारियों ने सांड को बड़ी मुश्किल से बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर काबू किया.

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात को मुख्य बाजार में हुई. वहां दो सांडों की लड़ाई के बाद एक सांड अपना आपा खो बैठा. गुस्साए सांड ने पहले वाहनों को पटकना शुरू किया और फिर सड़क से गुजर रहे लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. सड़क के दोनों तरफ का ट्रैफिक थम गया और वहां लोगों की भीड़ लग गई. वहां से वाहनों से गुजर रहे लोगों को वहां खड़े राहगीरों ने आगे न जाने की हिदायत दी. सांड के गदर की सूचना पर वहां काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

सांड ने कई वाहनों को तोड़फोड़ डाला
हालात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन सांड का रौद्र रूप देखकर वह भी सहम गई. पुलिस ने मुख्य सड़क मार्ग से वाहनों को डायवर्ट करवाया. इस बीच आवारा सांड ने कई लोगों पर हमला कर दिया. उसने करीब आधा दर्जन लोगों को उठा-उठाकर पटक दिया. दो घायलों को तो अस्पताल ले जाना पड़ा. इस दौरान सांड के आसपास के करीब सो डेढ़ सौ मीटर के दायरे में कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया. वहां सांड अकेला खड़ा था. उसके खौफ से कोई भी आगे नहीं जा रहा था.

बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया
इस दौरान एक दो पहलवानों ने सांड को लट्ठ के जोर पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन उसने उनको भी धराशायी कर दिया. उसके बाद हनुमानगढ़ी गौशाला और नगर परिषद टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सांड का ध्यान डाईवर्ट कर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर काबू किया. तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई. उसके बाद उसे बेहोशी की हालत में गौशाला की एम्बुलेंस से ले वहां जाया गया.

Tags: Bull Attack, Churu news, OMG News, Rajasthan news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Churu-News-2-169199683516×9.jpg