हाइलाइट्स
ब्लू बेरी का पौधा एक बार लगाने के बाद से अगले 10 साल तक आपको फल देता है.
मधुमक्खी पालन का कारोबार भी एक बेहतर और डिमांड वाला बिजनेस है.
एक बार नींबू का पेड़ लगाकर आप अगले 30 साल तक पैदावार हासिल कर सकते हैं.
Business Idea: अगर आप कम पूंजी में बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडिया देंगे जिन्हें जानकर आप अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. लेकिन, इसके लिए सिर्फ आपके पास गांव में जमीन होनी चाहिए. क्योंकि, ये बिजनेस खेती से जुड़े हैं. हम आपको पारंपरिक खेती नहीं बल्कि अन्य तरह की किसानी से जुड़ा आइडिया जे रहे हैं.
वैसे तो आप खेत में कोई भी फसल उगाकर उसे बेच सकते हैं. लेकिन, हम आपको कुछ ऐसी फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप अच्छा पैसा बनाएंगे. आइये आपको बताते हैं खेती से जुड़े ये 3 बेहतरीन बिजनेस आइडिया.
ब्लू बेरी के बिजनेस में पैसा
मार्केट में ब्लू बेरी की काफी डिमांड रहती है लेकिन इसकी खेती कम होती है. चूंकि कम पैदावार से इसकी कीमत महंगी रहती है. अगर आप अपनी जमीन पर ब्लू बेरी की खेती करते हैं तो लाखों रुपये कमा सकते हैं. क्योंकि, इसका पौधा एक बार लगाने के बाद से अगले 10 साल तक आपको फल देता है.
हनी के बिजनेस में मनी-मनी
वहीं, आप गांव के जमीन पर मधुमक्खी पालन का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. इसमें शहद बेचकर आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने का शुरुआती खर्च करीब 30 से 40 हजार रुपये है. चूंकि मधुमक्खियों की संख्या हर साल बढ़ती रहती है इसके साथ-साथ शहद का उत्पादन भी बढ़ता है. बाजार में असली शहद की मांग काफी रहती है और यह 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकती है.
नींबू की खेती से कमाए बंपर मुनाफा
खाली जमीन पर आप नींबू की खेती भी कर सकते हैं. एक बार पौधा लगाने के 3 से साढ़े 3 साल के बाद फल आना शुरू हो जाते हैं. खास बात है कि एक बार नींबू का बगीचा तैयार होने के बाद 30 वर्ष तक फल देता है. यानी एक बार निवेश से आपको वर्षों तक लाभ मिलता रहेगा.
.
Tags: Business ideas, Indian startups, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Savannah-forest-202-1200-900-Wikimedia-commons-169435286116×9.jpg