गांव के किसी घर में नहीं जला चूल्हा, बुझ गए 3 चिराग, एक साथ जलीं तीनों की चिताएं

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव चिड़ाना के पास हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में सतनाली क्षेत्र के गांव सुरेहती पिलानिया के तीन कांवडिय़ों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हैं. घायलों का खानपुर मेडिकल कॉलेज व रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है. गांव के तीन युवकों की मौत का समाचार मिलने के बाद गांव सहित पूरे सतनाली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. इस सडक़ हादसे ने गांव सुरेहती पिलानिया के तीन युवाओं को काल का ग्रास बना लिया, जो गांव के लिए एक बड़ी त्रासदी है.

गांव के 3 युवाओं की मौत के बाद गांव के हर व्यक्ति की आंख नम नजर आई तथा लोग भगवान की लीला को कोसते नजर आए. ग्रामीण डाक कांवड़ दल में शामिल घायल हुए अन्य युवाओं के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.

शुक्रवार शाम करीब पौने 6 बजे मृतक युवाओं के शवों को पैतृक गांव सुरेहती पिलानिया लाया गया, जहां गमगीन माहौल के बीच देर सांय उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा,राजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई जिला पार्षद बाबा वचनाईनाथ, चैयरमेन कंवर सिंह यादव सहित अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्य और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

इससे पूर्व मृतक कावडिय़ों के शवों को जैसे ही गांव में लाया गया, गांव में कोहराम मच गया. सुबह से ही हादसे का समाचार मिलने के बाद गांव के किसी घर में चूल्हा तक नहीं चला तथा हर आंख नम व गमगीन नजर आई. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. तीनों मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.

क्या है मामला

गौरतलब है कि शिवरात्रि पर्व पर गांव सुरेहती पिलानिया से हरिद्वार के लिए डाक कांवड़ दल रवाना हुआ था. इस दल में करीब दो दर्जन युवा शामिल थे. डाक कांवड़ लेकर आते समय सोनीपत के गांव चिड़ाना के पास उनकी पिकअप गाड़ी को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप आगे चल रहे वाहन में टकरा गई. इस हादसे में तीन कांवडिय़ों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. हादसे में आठ युवा घायल हुए है. मृतकों में सज्जन (33) पुत्र भलेराम, प्रवीन (37) पुत्र महेंद्र, कपिल (27) पुत्र रामकिशन शामिल है. घायलों में दिनेश (27) पुत्र मनीराम, सुरेंद्र (25) पुत्र जगराम, विकास (26) पुत्र राज सिंह को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. इसके अलावा रविंद्र पुत्र जगराम, विकास पुत्र मुख्तार, उधम पुत्र भीम सिंह, नितेश पुत्र संदीप व अमित पुत्र जयसिंह का खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है.

हादसे ने छीन ली तीन परिवारों की खुशियां

सोनीपत के चिड़ाना गांव के पास हुए सडक़ हादसे में गांव सुरेहती पिलानिया के 3 परिवारों की खुशियों को लील लिया. शुक्रवार का दिन गांव के लिए भीषण त्रासदी से कम नहीं था. तीनों युवाओं का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया तथा तीनों चिताएं साथ जलीं. इस सडक़ हादसे में मृतक 37 वर्षीय प्रवीण के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रवीण के दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. प्रवीण अपने माता पिता की इकलौती संतान था तथा उसके पिता की काफी वर्ष पूर्व मौत हो चुकी हैं. पिता की मौत के बाद उसकी मां ने उसका पालन पोषण किया. प्रवीन के दो बच्चे है जिनमे 10 वर्षीय लडक़ी व सात वर्षीय लडक़ा है. प्रवीण की एक बहन है, जो विवाहित है. प्रवीण खेती बाड़ी व मजदूरी करके अपना परिवार चलता था. 33 वर्षीय सज्जन अविवाहित है तथा घर में उसकी 90 वर्षीय वृद्ध मां है. मृतक 27 वर्षीय कपिल का परिवार भी हादसे में उजड़ गया. कपिल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा उसके 5 वर्षीय लडक़ा तथा 3 साल की एक लडक़ी है. इस हादसे से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.

गांव में नहीं मनेगा शिवरात्रि पर्व

सडक़ हादसे में गांव के तीन युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है तथा कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. इस हादसे ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से दो डाक कांवड़ रवाना हुई थी इस हादसे के बाद एक डाक कांवड़ का जलाभिषेक आज कर दिया गया है, जबकि दूसरी डाक कावड़ भी किसी अन्य गांव के मंदिर में ही चढ़ाई जाएगी. हादसे के शोक स्वरूप गांव में सामूहिक रूप से शिवरात्रि पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.

Tags: Big accident, Haryana police, Sonipat crime news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Sonipat-Accident-168938321416×9.jpg