‘गदर 2’ में कौन है सनी देओल की बहू? जिस पर फैंस निकाल रहे भड़ास, बचाव में आईं अमीषा पटेल, जानें क्या है वजह

03

सिमरत की फोटोज और वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा था कि वे सनी देओल के चाहनेवाले हैं, लेकिन सिमरत की घटिया फोटोज और वीडियो देखकर भड़के हुए हैं, जिन्हें उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट कास्ट किया गया है. दरअसल, लोग फिल्म ‘गदर’ से इमोशनली अटैच हैं. सिमरत की रोमांटिक फोटोज और वीडियोज देखकर उनके जज्बातों को ठेस पहुंची है, इसलिए ‘गदर 2’ में सिमरत कौर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@simratkaur_16)

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/gadar-2-Simrat-kaur-5-168935026116×9.jpg