खुशखबरी! राजस्‍थान सरकार ने उदयपुर को दी बड़ी सौगात, बर्ड विलेज मेनार का नाम वेटलैंड लिस्ट में शामिल

03

मेनार गांव में ब्रह्म तालाब और ढंड तालाब स्थित है. इनको मिलाकर ही मेनार तालाब वेटलैंड कॉम्प्लेक्स बनाया गया. इसमें ढंड-ब्राह्म वेटलैंड कॉम्प्लेक्स का कुल क्षेत्रफल 132 हेक्टेयर है. इसमें 80 ढंड और 52 हेक्टेयर ब्राह्म तालाब का है. डीएफओ सुपांग शशी ने बताया कि अब वन विभाग मैनेजमेंट प्लान बनाएगा, ताकि इस वेटलैंड के संरक्षण पर काम हो सकेगा.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Menar-Bird-Village-169198945616×9.jpg