खुशखबरी! यूपी के इस शहर में सिटी बस का घटाया जाएगा किराया, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

शाश्वत सिंह/झांसी. शहर में चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक बस में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. इन बसों का किराया जल्द ही कम होने जा रहा है. एसी इलेक्ट्रिक बस को अब सीटी बस सेवा के नाम से जाना जाता है. सिटी बस सेवा का न्यूनतम किराया कम करके ₹10 कर दिया गया है. पहले यह किराया ₹11 हुआ करता था. सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. अगले कुछ दिनों में इसे लागू कर दिया जाएगा.

झांसी महानगर में आम लोगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया था. इस सेवा की शुरुआत 13 दिसंबर 2021 को हुई थी. शहर के 30 किलोमीटर के दायरे में यह एसी इलेक्ट्रिक बस चलाई जाती है. अभी तक 3 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोगों को ₹11 किराया देना होता था. अब इसे घटाकर ₹10 कर दिया गया है. इससे सवारियों के साथ ही टिकट काटने वाले व्यक्ति को भी सहूलियत होगी. अभी तक छुट्टे पैसे की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था.

लोगों की सुविधा के लिए लिया फैसला
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ संतोष कुमार ने बताया कि बोर्ड बैठक में सिटी बस का किराया कम करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बदलाव को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सिटी बसों में कुछ और सुविधाएं जोड़ने पर भी चर्चा की गई है. कुछ नए रूट भी प्रस्तावित है जिन पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 12:39 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Collage-Maker-15-Jul-2023-12-31-PM-3889-168940453516×9.jpg