हाइलाइट्स
भारत और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है
नई दिल्ली. विंडीज दौरे पर जीत से शुरुआत करने वाली टीम इंडिया क्या दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी या विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी? सभी के जेहन में यह सवाल है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने डोमिनिका टेस्ट मैच में विंडीज (India vs West Indies) पारी और 141 रन से रौंदने के बाद इस सवाल का जवाब दे दिया है. दरअसल, रोहित ने क्वींस पार्क ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर मेजबान का सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहेगी. कमजोर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी जिन्होंने बहुत कम टेस्ट खेले हैं या जो इस दौरे पर ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल की तरह डेब्यू कर सकते हैं.
वह प्रतिभा का धनी है… उसके धैर्य का टेस्ट हुआ … रोहित शर्मा ने युवा ओपनर की तारीफ में गढ़े कसीदे
रोहित ने बदलाव को लेकर कही ये बात
रोहित ने कहा, ‘सबसे अहम चीज अच्छी शुरुआत करनी होती है. अब हम इस मोमेंटम को दूसरे टेस्ट में ले जाना चाहेंगे. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें फील्ड पर उतारना बाकी है.’ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में श्रीकर भरत, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था.
इन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में आजमाया जा सकता है
आगामी बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्कलोड के तहत पेसर मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियो को दूसरे टेस्ट में आराम दे सकती है. सिराज की जगह मुकेश कुमार या नवदीप सैनी में से किसी एक को उतारा जा सकता है वहीं जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. भारतीय बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह की कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
.
Tags: India vs west indies, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 10:28 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Rohit-Sharma-23-168939669716×9.jpg