अभिषेक तिवारी/दिल्ली. क्या आप भी चाय प्रेमी हैं, चाय पीने के बहाने ढूंढते हैं और अलग-अलग फ्लेवर वाली चाय पीने का शौक रखते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. क्या आपने रोज आइस टी के बारे में सुना है? नहीं, तो हम बताते हैं. रोज आइस टी एक ताइवानी पेय है जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हो रहा है. रोज आइस टी फ्रेशिंग ड्रिंक है, जो रोज के फ्लेवर में पुदीना, नींबू आदि डालकर बनाई जाती है. यह स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
यदि आप सोच रहे हैं कि रोज आइस टी क्या है, तो बता दें कि इसका स्वाद अलग होता है. अब, अगर आप सोच रहे हैं कि आपको रोज आइस टी कहां मिलेगी, तो हम बताते हैं. दिल्ली के करोल बाग जाकर रोज आइस टी का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आइस टी की वैरायटी की भरमार है.
वैरायटी की है भरमार
दुकान के मैनेजर करण ने बताया कि इस दुकान का नाम टी टपोरी है, जो 6 महीने पहले खुली है, यहं दिल्ली की सबसे अलग टी मिलती है, जिसे हम आइस टी कहते हैं. हमारे यहां रोज आइस टी, लेमन आइस टी, स्टिंग आइस टी और पीच आइस टी जैसी टी की कई सारी वैरायटी मिलती है. सबसे स्पेशल रोज आइस टी है, जिसमें रोज का स्वाद आता है. रोज आइस टी बनाने के लिए सबसे पहले हम रोज का फ्लेवर लेते हैं. इसमें पुदीना, नींबू, सोडा, सॉफ्ट ड्रिंक आदि मिलाते हैं. इसकी कीमत मात्र ₹60 है.
ऐसे पहुंचे आइस टी पीने
रोज आइस टी पीने के लिए आपको करोल बाग ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा, यहां से इस टी टपोरी दुकान की दूरी मात्र 300 मीटर है.
.
Tags: Delhi news, Delhi-NCR News, Food 18, Latest hindi news, Local18, Tea
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 10:54 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3419259_HYP_0_FEATUREIMG_20230830_2046012-1-169354574016×9.jpg