कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस की तीसरी आंख, 200 सीसीटीवी कैमरे कर रहे कांवड़ यात्रा की निगरानी

निखिल अग्रवाल/ मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कांवडियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसे में कांवड यात्रा को सुरक्षित और निर्विघ्नं संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए चैलेंज बन गया है. लेकिन आज news18 आपको बताएगा कि कैसे मेरठ पुलिस कावड़ यात्रा की निगरानी कर रही है. दरअसल कावड़ यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए मेरठ में यूपी का पहला हाइटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम 24 घंटा इसी कंट्रोल रूम से बैठकर जिले भर में कावड़ियों पर निगाह रखे हुए है.अहम बात यह है कि जिले के चप्पे-चप्पे पर लगे करीब 200 कैमरे और 5 द्रोण कैमरो का लाइव प्रसारण इसी कंट्रोल रूम में होता है. इसके अलावा 360 डिग्री पीटी जेड कैमरे के जरिए औघड़नाथ मंदिर के हर चप्पे पर नजर रखी जा रही है. डेन गैलेक्सी ने इस कंट्रोल रूम को स्थापित किया है.

मॉनिटरिंग, रिस्पांस और समाधान तत्काल
खुद डीएम और एसएसपी और डैन गैलेक्सी के डायरेक्टर रोमी शिव इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने पहुंचे. हालांकि यह कंट्रोल रूम पिछले कई दिनों से लगातार शिव भक्तों पर निगाह बनाए हुए है. किसी भी समस्या की सूचना मिलने पर ड्रोन के जरिए मॉनिटरिंग की जाती है. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए तत्काल उस लोकेशन पर कमांड दिया जाता है और कम से कम रिस्पांस टाइम में समस्या का समाधान करने का पुलिस दावा कर रही है.

24 घंटा सड़कों पर मॉनिटरिंग
मेरठ पुलिस इसी कंट्रोल रूम के जरिए जिले में 24 घंटा सड़कों पर मॉनिटरिंग कर रही है ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके और कावड़ यात्रा को निर्विघ्न और सुरक्षित बनाया जा सके.

.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:48 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3208699_HYP_0_FEATURE1689359426735.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675