हाइलाइट्स
शादी में शामिल होने के लिए मेहमान प्राइवेट जेट से नागपुर पहुंचे.
हवाला के जरिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 142 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
शादी में कई बॉलीवुड एक्टर और टीवी आर्टिस्टों ने परफॉर्मेंस दी.
Expensive Wedding: आनलाइन सट्टा ऐप महादेव गैंबलिंग के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई फिल्मी सितारों सहित बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि शादी दुबई में हुई थी और उसमें 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये है कौन…..चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं महादेव गैंबलिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी की. इस शख्स ने अपनी मैरिज पर दुबई में 200 करोड़ रुपये खर्च किए. शादी में मेहमान प्राइवेट जेट से पहुंचे, इतना ही नहीं सौरभ चंद्राकर ने शादी में नाचने-गाने के लिए बॉलीवुड सितारों तक को हायर किया.
फरवरी में शादी, अब हो रहे चर्चे
सौरभ चंद्राकर की शादी इस साल फरवरी में हो चुकी है लेकिन अब यह मामला खर्च को लेकर सुर्खियों में है. सौरभ चंद्राकर पर दुबई के रास अल खैमा में अपनी शादी पर 200 करोड़ खर्च करने का आरोप है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच में जुट गया है.
कैसे खर्च हुए शादी में 200 करोड़?
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस शादी में 200 करोड़ रुपये कैसे खर्च हुआ. ईडी ने अपने बयान में कहा कि सौरभ चंद्राकर ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को शादी में दुबई ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराये पर लिया, जो नागपुर से लोगों को लेकर दुबई पहुंचा. प्राइवेट जेट और होटल में ठहरने के इंतजाम पर 42 करोड़ की रकम खर्च कर दी गई. हैरानी की बात है कि सारा पेमेंट कैश में किया गया. इसके अलावा सौरभ चंद्राकर ने हवाला के जरिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 142 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
इतना ही नहीं शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए सौरभ चंद्राकर ने बॉलीवुड आर्टिस्ट तक को बुलाया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस वेडिंग इवेंट में म्यूजिशिन विशाल डडलानी, नुसरत भरूच, कृति खरबंदा, टाइगर श्राफ और आतिफ असलम भी पहुंचे थे.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव गैंबलिंग ऐप के प्रमोटर्स की 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, साथ ही कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत कई शहरों में इनके ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि सौरभ चंद्राकर किसी समय जूस बेचने का काम करता था.
.
Tags: High net worth individuals, List of most expensive, Wedding, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 11:41 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/CARORPATI-DULHA-169493099416×9.jpg