नई दिल्ली. दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाले महेश भट्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महेश भट्ट का फिल्मी करियर तो हमेशा शानदार ही रहा है, लेकिन उनका निजी जीवन अक्सर विवादों से घिरा रहा है. महेश भट्ट की लव लाइफ हो या फिर उनकी बेटियों संग उनके किस्से सबकुछ काफी दिलचस्प हैं. ऐसे में आज इस डायरेक्टर के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले डायरेक्टर के करियर की बात करते हैं. आज महेश भट्ट जहां हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने कुछ भी आसानी से हासिल नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ने अपने स्कूली दिनों से ही काम करना शुरू कर दिया था. वह पार्ट टाइम जॉब कर घर चलाया करते थे.
बतौर सेक्रेटरी किया काम
महेश 20 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते विज्ञापनों के लिए लिखने लगे थे. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब उन्हें दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और विनोद खन्ना के सेक्रेटरी के तौर पर भी काम करना पड़ा था. हालांकि, 26 साल की उम्र तक आते-आते महेश भट्ट फिल्में बनाने लगे और यहीं से उनके करियर को एक नई दिशा मिली.
आसान नहीं था बचपन
अब बात करते हैं डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ की. महेश भट्ट का जीवन हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता नानाभाई भट्ट और मां शिरीन मोहम्मद अली लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी. माता-पिता की शादी न होने की वजह से महेश भट्ट का जीवन काफी संघर्षों से जूझते हुए गुजरा है.
दो बार की शादी
महेश भट्ट ने किरण भट्ट संग शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे – राहुल भट्ट और पूजा भट्ट हैं. शादीशुदा होने के बावजूद जब फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात एक्ट्रेस सोनी राजदान से हुई तो दोनों का अफेयर शुरू हो गया. सोनी राजदान को कुछ वक्त तक डेट करने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली. इस शादी से डायरेक्टर की दो बेटियां हैं.
दूसरी शादी और चार बच्चों के बाद भी महेश भट्ट के अफेयर का सिलसिला रुका नहीं. फिल्म के सेट पर किसी न किसी एक्ट्रेस संग उनकी नजदीकियां बढ़ने की खबरें छाई रहती थीं. महेश भट्ट और परवीन बॉबी का रिश्ता भी बॉलीवुड के गलियारों में एक लंबे वक्त तक चर्चा का विषय था.
.
Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Mahesh bhatt
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 05:30 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Smita-patil-169512627916×9.jpg