हम अपनी ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें बिना सोचे-समझे करते रहते हैं. कई बार तो हमें पता नहीं होता कि ये सही या गलत तो कई बार नुकसान जानकर भी हम इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं. वैसे तो आज के ज़माने में कुछ भी शुद्ध मिलने की उम्मीद तो छोड़ ही दीजिए लेकिन जो चीज़ें हमारे बस में हैं, उन्हें तो बेहतर बना ही सकते हैं. इसी काम में मदद करते हुए एक अमेरिकन डॉक्टर ने कुछ टिप्स दिए हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबकि अमेरिका की रहने वाली डॉक्टर पूनम देसाई ने बताया है कि हमें अपने किचन में रखे हुए कुछ खास बर्तनों को एक दिन भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना ये हमें बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं. डॉक्टर पूनम का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाकायदा कुछ बर्तनों को दिखाते हुए कहती हैं कि इन्हें किचन से निकाल बाहर करने में ही भलाई है.
ये बर्तन हों, तो किचन से निकाल दो …
डॉक्टर पूनम देसाई अमेरिकन जनरल फिज़ीशियन हैं. उनका कहना है कि वो खाना बनाने के लिए आमतौर पर कास्ट आयरन या फिर स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करती हैं. उनका कहना है कि हर किसी के किचन में आजकल नॉनस्टिक और सेरेमिक पैन पाए ही जाते हैं, लेकिन ये बर्तन ज़रा भी खरोंचे और छिले हुए अगर दिख जाएं, तो इसमें खाना बनाकर खाना नहीं चाहिए. डॉक्टर पूनम का कहना है कि इस तरह के बर्तनों से लाखों माइक्रोप्लास्टिक के कण खाने में चले जाते हैं, जो हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.
हो सकता है हॉर्मोन असंतुलन से कैंसर तक
डॉक्टर का कहना है कि इस तरह के बर्तन में खाना पकाने से हॉर्मोन के असंतुलन, फर्टिलिटी में दिक्कत और कैंसर तक का रिस्क बढ़ जाता है. उनके मुताबिक सेरेमिक पैन में भी नीचे एल्युमिनियम की लेयर होती है, जो खाने में आ सकती है. डॉक्टर की इस सलाह पर बहुत से लोगों ने अमल करने के लिए कहा तो कुछ लोगों ने माना कि कास्ट आयरन से बढ़कर कोई बर्तन नहीं है. ये सुरक्षित और फायदेमंद है.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 06:50 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/ktchen-pic-169348552316×9.jpg