कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन के पीछे पाकिस्तान, ISI कर रहा भारत विरोधी तत्वों की मदद, फंड भी मुहैया कराए


नई दिल्ली. खुफिया एजेंसियों के हवाले से मिली एक खबर से खालिस्तानी अलगाववादियों (Khalistani Separatists) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के नापाक गठजोड़ा पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया गया है कि कनाडा में 25 सितबर को खलिस्तानियों की तरफ से किये जाने वाले प्रदर्शनों को सफल बनाने के लिए आईएसआई उनकी मदद कर रही है. कनाडा के ओटावा समेत दूसरे शहरों में स्थित भारतीय कॉन्सुलेट्स के सामने खलिस्तानियों के प्रदर्शनों में आईएसआई ने कनाडा में रह रहे पाकिस्तानियों को शामिल होने के लिए कहा है. आईएसआई ने अपने फरमान में पाकिस्तानियों से पहचान को छिपाकर खालिस्तानियों की भीड़ में शामिल होने को कहा है.

आईएसआई चाहता है कि खलिस्तानियों की मदद के लिए पाकिस्तानी नागरिक अपनी पहचान छिपा कर प्रदर्शनों में शामिल हों, जिससे किसी को पाकिस्तानियों के इस भीड़ में शामिल होने का शक न हो. इसके साथ ही कनाडा में आईएसआई के एजेंट खलिस्तानियों की मदद के किये भारत के खिलाफ भड़काऊ पोस्टर और बैनर तैयार करने में भी खलिस्तानियों की मदद कर रहे हैं. भारतीय हाई कमीशन और कॉन्सुलेट्स तक खलिस्तानियों को लाने और वापस भेजने के लिए बसों का इंतजाम भी आईएसआई कर रही है. कनाडा और भारत के खराब होते संबंध का पूरा फायदा उठाने की साजिश में आईएसआई शामिल हो गई है.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/AP23261824322156-169535750516×9.jpg