ऑफिस में खा-पीकर सो जाते हैं कर्मचारी, ताने नहीं, बॉस देते हैं बिस्तर-तकिया और कंबल भी!

Sleeping Hour at Office: ऑफिस में 9 घंटे तक काम करने के दौरान कई बार कर्मचारियों को ऐसा लगता है कि ज़रा देर आराम करने को मिल जाता तो क्या ही बात होती! अब अपने देश में भले ही आपको ऐसा करने के लिए न मिले, लेकिन इस वक्त एक ऐसी जगह का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ऑफिस में ही बिस्तर बिछाकर कर्मचारी सो रहे हैं.

कई बार तबियत ठीक नहीं हो या फिर थोड़ा ज्यादा थकान हो रही हो, तो लोग ज़रा देर के लिए ऑफिस डेस्क पर ही सिर झुकाकर रेस्ट कर लेते हैं. हालांकि इस पर भी कोई न कोई चलते-फिरते ताने मार ही देता है. इस वक्त जिस ऑफिस का वीडियो वायरल हो रहा है, वहां ऐसा कुछ भी नहीं है. आराम से सारे कर्मचारी चादर तानकर सो रहे हैं.

चादर तानकर सो रहे हैं कर्मचारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सीन एक दफ्तर का है. यहां हर ऑफिस डेस्क है, जहां कर्मचारियों के बैग और बाकी सामान रखे हुए हैं. आप देख सकते हैं कि यहां एक महिला कर्मचारी अपना फोन डेस्क पर रखती है और अपनी कुर्सी को पीछे की तरफ पुश करती है और ये एक बिस्तर में बदल जाती है. इस पर तकिए की भी व्यवस्था है और उसके पास एक कंबल भी है, जिसे ओढ़कर वो सो जाती है. उसकी ही तरह बाकी कर्मचारी भी अपने-अपने बिस्तर पर सोते हुए देखे जा सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral Video on Social Media, Viral videos



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/lunch-break-2-168914038016×9.jpg