किचन और बाथरूम घर की ऐसी जगह हैं जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. दिन में तीन टाइम खाना बनाने के लिए किचन का एक्सेस होता है, और यही वजह है कि ऐसे में खूब बरतन में गंदे होते हैं. दिनभर के काम मे गंदे बरतन सिंक में भर जाते हैं. फिर आता है इन्हें धोने का काम. अगर किचन के नल में पानी ठीक से न आए तो बरतन धुलने में काफी परेशानी होती है, और काफी समय भी लग जाता है.
इसके कई कारण हो सकते हैं. कई बार हम देखते हैं कि नल से पानी आने की स्पीड थोड़ी कम है. हम सबने कई बार ये भी देखा है कि कुछ लोगों के नल से ऐसा पानी आता है जैसे शावर से मिलता है. शावर जैसे पानी के साथ एक अच्छी बात ये है कि अगर पानी का फोर्स कम भी तो शावर के ज़रिए पानी फैलता है, जिसकी वजह से फोर्स कम होने का उतना ज्यादा पता नहीं चलता है.
ये भी पढ़ें- घर के इन कामों में इस्तेमाल हो सकता है AC से निकलने वाला पानी, फायदे जान लेंगे तो अभी भरने लगेंगे बाल्टी
शावर वाले नल देखने में भी काफी प्रीमियम लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके किचन या बाथरूम का टैप प्रीमियल लुक दे और इस्तेमाल करने में भी आसानी लगे तो बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ 20 रुपये खर्च करने होंगे.
जी हां बाज़ार में कई ऐसे छोटे टैप शावर मिलते हैं, जिनसे घर के टैप को अलग लुक और फील मिलेगा. यहां हम बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिलने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में.
MASHKI 12 टैप शावर को फ्लिपकार्ट पर 265 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दाम में ग्राहकों को टोटल 12 पीस मिल जाएगा. यानी कि एक का दाम करीब 22 रुपये हो जाता है. हालांकि लोकल मार्केट से इसे खरीदेंगे तो आपको 20 रुपये के अंदर भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- 20%, 30%, या 45%? कितना होने पर चार्जिंग पर लगाना चाहिए फोन, एक्सपर्ट भी नहीं जानते सही तरीका!
इसे फिट करना बहुत आसान है, और खास बात ये है कि इसे लगाने के लिए आपको अपने टैप के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी होगी. इसे किसी भी नल पर बस फिक्स करना होगा, जिसके बाद फुवारे जैसे पानी आने लगेगा. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है.
K KING Anti-Splash: अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो इस छोटी सी एसेसरीज़ को खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि ये नल को 360 डिग्री घुमाने में मदद करेगा. दो पीस की कीमत 246 रुपये है. हालांकि दोनों का काम लगभग बराबर ही है.
[og_img]