उत्तरकाशी हादसा: इंदौर के लेब टेक्निशियन सहित मध्य प्रदेश के 3 यात्रियों की मौत, 6 घायल

राहुल दवे/इंदौर. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ से टूट कर नेशनल हाइवे पर वाहनों पर गिरे बोल्डर (बड़े पत्थर) के हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना के शिकार लोगों में इंदौर के 28 वर्षीय लैब टेक्निशियन भी शामिल है. गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के ऊपर सुनगर के पास पहाड़ियों से टूट कर बोल्डर गिरे. इसमें कुछ यात्री वाहनों के मलबे में फंस गये.

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुछ यात्रियों को देर रात में ही निकाल लिया गया था. बता दें कि, उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं. इस वजह से गंगोत्री यात्रा रोकना पड़ी है. यहां 3,000 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. चमोली में कंचन नाला पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टूट गया है.

यह हादसा सोमवार की शाम साढ़े सात बजे हुआ था. इसकी सूचना मिलने ही उत्तराखंड प्रशासन ने मध्य प्रदेश प्रशासन को जानकारी दे दी थी. मृतकों में इंदौर के युवक का नाम सामने आते ही कलेक्टर इलैयाराजाटी भी उत्तराखंड प्रशांसन के संपर्क में थे. प्रशासंन के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार दो गाड़ियां हुई थीं. पहली टैम्पो ट्रेवलर (एचआर 55 एएन 0029) जिसमें करीब 21 यात्री सवार थे. वहीं, दूसरी टवेरा (एमपी 13 बीए 1879) में कुल आठ यात्री सवार थे. इन दोनों गाड़ियों में कुल 29 यात्री सफर कर रहे थे. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि, छह अन्य के घायल होने की बात सामने आई थी.

हादसे में MP के 3 यात्रियों की मौत, 6 अन्य हुए थे घायल

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में भोपाल की सुरूपा चैहान, देवास के अंशुल मंडलोई और शिप्रा इंदौर के योगेंद्र सोलंकी के नाम शामिल हैं. वहीं, घायलों की लिस्ट में भोपाल की माही और अमृता, इंदौर की सानिध्या और देवास के उमंग सोलंकी, अभिषेक सोलंकी, अंकुश सोलंकी के नाम शामिल हैं.

न्यूज 18 लोकल ने इंदौर में मृतक योगेंद्र सोलंकी के परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वो पेशे से लैबटेक्निशियन था. वर्तमान में योगेंद्र देवास के अमलतास हॉस्पिटल में नौकरी करता था, और साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था. परिजनों ने बताया की इंदौर से 14 यात्री बीते पांच जुलाई को चारधाम यात्रा के लिए निकले थे. इनमें छह पुरुष और शेष महिलाएं और बच्चे थे. वहीं, इस हादसे में मारे गये देवास के अंशुल मंडलोई (23 वर्ष) निजी कंपनी में काम करता था. उसके माता-पिता सिलाई से जुड़ा काम करते थे.

Tags: Heavy rain, Indore news, Local18, Mp news, Uttarkashi Bus Accident, Uttarkashi News

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3194313_HYP_0_FEATUREimages-4.jpeg?im=FitAndFill,width=1200,height=675