इस शख्स के सामने पड़ते ही फर्जी बाबाओं की जादुई शक्ति हो जाती है गुम, जानें कौन है ये

प्रदीप भंडारी/लुधियाना. कोई भी अचंभा इनसान को चौंकाता है, और तब तो और भी ज्यादा जब बिल्कुल करीब से आप उस अचंभे को घटते देखते हैं. जादूगरों के पास ऐसे अचंभे खूब होते हैं. इसलिए भी ये कला सबों को खूब लुभाती है. आज हम आपको लुधियाना के जादूगर मनोज जैन से मिलवाएंगे, जिनका जादू देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. मनोज कलर्स टीवी के प्रोग्राम हुनरबाज में भी अपने जादू की कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.

जादूगर मनोज ने बताया कि बचपन से ही वे जादू सीखना चाहते थे. परिवार के मना करने के बावजूद उन्होंने जादू की दुनिया में पैर रखा और 30 साल की मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.

नकली बाबाओं की खोलते हैं पोल

जादूगर मनोज जैन का कहना है कि आजकल कुछ नकली बाबा शरीफ लोगों को जादू के ट्रिक दिखा कर अपने जाल में फंसाकर दुकानदारी चलाने में कामयाब हो रहे हैं. आज की तनाव भरी जिंदगी में हर इनसान अपने जीवन में चमत्कार चाहता है. हर कोई जल्द से जल्द कामयाब होना चाहता है. इसी का फायदा उठाकर नकली बाबा जादू की कला दिखा कर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं. यहां तक कि लोगों की परेशानी का भी फायदा उठाकर उन्हें समस्या से दूर कर देने के झूठे सपने दिखाते हैं.

ये होती है जादू की सच्चाई

जादूगर मनोज जैन का कहना है कि वे नास्तिक हैं और वह किसी शक्ति या भगवान को नहीं मानते. लेकिन दूसरा कोई किसी भगवान को मानता है तो वह विरोध भी नहीं करते. वे कहते हैं कि जादू एक कला है. यह बहुत हद तक हाथ की सफाई है. इसमें कोई अगल शक्ति काम नहीं करती. लाइट, साउंड और ड्रेस के बल पर जादुई शक्ति होने का भ्रम पैदा किया जाता है. वे कहते हैं कि कोई ऐसी शक्ति होती ही नहीं,जो हवा में कोई चीज पैदा कर दे. जादू कला का महत्त्व इस तनाव भरी जिंदगी में थोड़ा मनोरंजन करने से ज्यादा कुछ नहीं होता.

Tags: Black magic, Local18, Ludhiana news, Magician

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3327839_HYP_LordW_Website5-169165426916×9.png