Love Story Beyond Border: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन के प्रेम कहानी का मामला अभी ठंढा नहीं हुआ था. पश्चिम बंगाल में एक और दिलचस्प लव स्टोरी देखने को मिली. लेकिन ये कहानी सीमा हैदर से बिल्कुल ही अलग है. देश की बॉर्डर पार कर आने वाली लड़की पाकिस्तान नहीं बल्कि बांग्लादेश की है. सीमा हैदर, जहां सचिन से शादी करके अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है वहीं, बांग्लादेश से आयी लड़की को प्रेमी ने धोखा दे दिया और इस युवती को जेल की हवा खानी पड़ गई है.
दरअसल बात हो रही है बांग्लादेश से आई 21 वर्षीय सपला अख्तर की. सपला पड़ोसी बांग्लादेश के मयमनसिंह जिला अंतर्गत फूलपुर थाना की रहने वाली है. स्वयंसेवी संस्था की मदद से पुलिस ने उसे सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में जेल में भेज दिया है. खबर के मुताबिक सपला ने ढाई महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश की थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी से मिलने यहां पहुंची थी, लेकिन प्रेमी से मिलने के कुछ दिन बाद मालूम हुआ कि वह उसको नेपाल में बेचने की साजिश रच रहा था. किसी तरह उसके चुंगल से बच कर लड़की सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
लड़की ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये उसे सिलीगुड़ी के एक शख्स से प्यार हुआ. चुकी उसके पास भारत आने के लिए वैध कागजात नहीं थे तो उसने जान जोखिम में डालकर अपने प्रेमी से मिलने सिलीगुड़ी पहुंची. वहां से उसका प्रेमी बेंगलुरु भी ले गया. लेकिन कुछ दिन बाद गायब हो गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका उसे प्रेमी देह-व्यापर में धकेलने की साजिस रच रहा था. जैसे ही उसे अपने प्रेमी का सच्चाई मालूम चला तो वह भागकर सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- ‘सारे जहां से अच्छा…’ से गूंजा फ्रांस, पेरिस की सड़कों पर भारतीय सेना की परेड, पीएम मोदी ने दी सलामी
सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर स्वयंसेवी संस्था ने उसको संदिग्ध हालात में घूमते हुए देख लिया. संस्था ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ने अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी के बाद उसको जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस लड़की के निशान देही पर उसके प्रेमी की तलाश में लगी हुई है.
.
Tags: Bangladesh news, Love Story, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 04:46 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Sapla-Akhtar-168935049416×9.jpg