इन बहनों को लिए जीवन भर यादगार रहेगा यह खास तोहफा, बहनों के लिए भाई ने चांद पर खरीदी जमीन

मोहित शर्मा/ करौली. भारत में चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच राजस्थान के करौली में एक युवा नें चांद पर दो बीघा जमीन अपनी बहनों के नाम खरीद कर उसे रक्षाबंधन पर दोनों बहनों के लिए उपहार स्वरूप भेंट किया है. चांद पर दो बीघा जमीन का यह अनोखा उपहार करौली में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार कल बहनों ने देर रात तक भाइयों की कलाई पर तरह-तरह के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया है और भाइयों ने भी बहनों को तरह-तरह के उपहार भेंट किए हैं. रक्षाबंधन के इन्हीं उपहार में करौली के तरुण अग्रवाल ने अपनी दोनों बहनों के लिए चांद पर जमीन खरीदी है. चांद पर लेक ऑफ़ हैपीनेस के पास खरीदी गई यह दो बीघा जमीन करौली की दोनों बहनों प्रियंका और सोनिया अग्रवाल को जिंदगी भर चांद को देखते वक्त याद आएगी कि हमारी भी चांद के एक टुकड़े पर जमीन है. तरुण अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने चांद पर जमीन का दो बीघा का टुकड़ा अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी से डेढ़ महीने पहले आवेदन करके खरीदा है. डेढ़ महीने की प्रक्रिया के बाद तरुण अग्रवाल को जमीन का यह टुकड़ा रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व नक्शे सहित मिला है. तरुण का कहना है कि चांद पर जमीन खरीदने में करीब 150 डॉलर का खर्चा आया है.

राखी बंधवाकर बहनों के लिए दिया उपहार 

तरुण ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मेरी बहनों के लिए यह उपहार बहुत ही बेशकीमती, यादगार और अनोखा रहने वाला है. हर किसी का सपना होता है कि चांद पर भी उनकी जमीन हो जिसे रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मैंने अपनी बहनों को देकर उनका सपना पूरा किया है. चांद पर जाना तो हो या ना हो लेकिन जब भी मेरी दोनों बहने पृथ्वी से चांद की ओर देखेंगी तो उन्हें हमेशा याद रहेगा की हमारी भी चांद पर जमीन है. वहीं, सोनिया और प्रियंका दोनों बहनों का कहना है कि भाई का यह उपहार हमें हमेशा यादगार रहने वाला है. हम दोनों बहने दुनिया की किस्मत वाली बहने हैं जो हमें रक्षाबंधन की पवित्र त्यौहार पर चांद पर जमीन मिली है. हमारा चांद पर जाना हो या ना हो लेकिन भाई का यह उपहार हमारे लिए पूरे जीवन भर यादगार रहने वाला है.

.

FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 11:43 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3416613_HYP_0_FEATURE20230831_010117_0000-169346074216×9.png