इंग्लिश मीडियम स्कूल में ‘डर्टी पिक्चर’! छात्राएं बोलीं- मास्टर जी गंदे हैं, क्लास में करते हैं बैड टच

रामकुमार नायक/महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने मामला सामने आया है. घटना जिले के बागबाहरा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की है. आठवीं की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप लगाया है कि वो क्लास में उन्हें गलत तरीके से छूते हैं. छात्राओं ने प्राचार्य (प्रिंसिपल) से शिकायत करते हुए कहा कि इंग्लिश के टीचर प्रमोद दास उनको बैड टच करते हैं, और कभी-कभी शौचालय में भी आ जाते हैं.

छात्राओं की शिकायत पर प्रिंसिपल ने अभिभावक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया और बैठक की. मामला सही पाया जाने पर उन्होंने बागबाहरा थाना में इसकी लिखित सूचना दी. स्कूल के प्रिंसिपल और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है.

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि, प्रभारी DEO ने बताया कि इसके पहले भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिल चुकी है, तब उन्हें समझाया गया था. लेकिन उनके विरुद्ध अब फिर से ऐसी शिकायत आई है.

.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:38 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3209205_HYP_0_FEATURE1689392819229.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675