आज का राशिफल, 28 जुलाई 2023: मेष राशि वाले शत्रुओं से संभलकर चलें, वृष, मिथुन राशि वालों पर भाग्य मेहरबान रहेगा

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 28 july 2023)

आज सांसारिक विषयों से दूर रहकर आध्यात्मिक विषयों में व्यस्त रहेंगे. गहन चिंतनशक्ति हर परेशानी में आपकी सहायता करेगी. रहस्यमयी विद्या के प्रति आज आपको अधिक आकर्षण रहेगा. आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त होने का भी योग है. वाणी पर संयम बरतने से परेशानियों से बच सकेंगे. गुप्त शत्रुओं से संभलकर चलें. आज नए काम का प्रारंभ न करें. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है.

वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 28 july 2023)

आज आपको गृहस्थजीवन में सुख का अनुभव होगा. परिजन तथा निकट के रिश्तेदारों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है. विदेश मेें रहने वाले रिश्तेदारों से बातचीत होगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य मेहरबान रहेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 28 july 2023)

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. इससे आप को यश और कीर्ति मिलेगी. आर्थिक लाभ भी मिलेगा. खर्च की मात्रा बढ़ सकती है, परंतु खर्च निरर्थक नहीं जाएगा. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है. वाणी पर संयम रखें.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Aaj-ka-Rashifal-13-169046149416×9.jpg