हाइलाइट्स
सावन में दो शिवरात्रि व्रत हैं क्योंकि श्रावण मास में अधिक मास जुड़ रहा है.
आज शिव पूजा के साथ आप शनि देव की भी कृपा पा सकते हैं.
आज का पंचांग 15 जुलाई 2023: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, मृगशीर्ष नक्षत्र, व्रुद्धी योग, गर करण और शनिवार दिन है. आज सावन की शिवरात्रि है. इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. इस बार सावन में दो शिवरात्रि व्रत हैं क्योंकि श्रावण मास में अधिक मास जुड़ रहा है. इस तरह से आज सावन की पहली शिवरात्रि है. जो लोग आज व्रत हैं, वे विधिपूर्वक शिव पूजा करके अपने लिए महादेव से आशीर्वाद ले सकते हैं. महाशिवरात्रि के बाद सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन शिव मंत्रों का जाप करके सिद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं.
आज शनिवार का दिन शनि महाराज की पूजा के लिए है. आज शिव पूजा के साथ आप शनि देव की भी कृपा पा सकते हैं. शिव पूजा करने के बाद शनि देव की भी पूजा करें. कर्मफलदाता शनि देव को नीले फूल, सरसों का तेल, काला तिल, नीले या काले वस्त्र आदि अर्पित करके पूजन करें. उनको धूप, दीप और गंध भी चढ़ाएं. शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं. इसके अलावा शमी के पेड़ की पूजा करें. उसे जल से सींचे और पेड़ के नीचे एक दीपक जला दें. इससे आपको शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जो लोग साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित हैं, वे हर दिन शमी के पेड़ की सेवा करें. लाभ मिलेगा.
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को सरसों या तिल के तेल, काला तिल, उड़द की दाल, काला छाता, काला कंबल, जूते, चप्पल आदि का दान करें. शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. लाभ होगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, योग, भद्रा समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
15 जुलाई 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण कृष्णपक्ष त्रयोदशी
आज का नक्षत्र – मृगशीर्ष
आज का करण – गर
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – व्रुद्धी
आज का वार – शनिवार
आज का दिशाशूल – पूर्व
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:02:00 AM
सूर्यास्त – 07:27:00 PM
चन्द्रोदय – 27:52:00
चन्द्रास्त – 17:42:59
चन्द्र राशि – वृषभ
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:48:08
मास अमांत – आषाढ़
मास पूर्णिमांत – श्रावण
शुभ समय – 11:59:15 से 12:54:27 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 05:32:47 से 06:27:59 तक, 06:27:59 से 07:23:12 तक
कुलिक– 06:27:59 से 07:23:12 तक
कंटक– 11:59:15 से 12:54:27 तक
राहु काल– 09:23 से 11:04 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:49:40 से 14:44:53 तक
यमघण्ट– 15:40:05 से 16:35:18 तक
यमगण्ड– 14:10:22 से 15:53:53 तक
गुलिक काल– 06:02 से 07:43 तक
भद्रा समय: 08:32 पी एम से जुलाई 16 को 05:33 ए एम तक
.
Tags: Dharma Aastha, Sawan, Shanidev
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 06:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/2023-Aaj-Ka-Panchang-4-168933021116×9.jpg