आज का पंचांग 13 अगस्त 2023: रवि प्रदोष व्रत से दूर होंगे रोग, देखें मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल

हाइलाइट्स

शिव मंत्र का जाप करें और रवि प्रदोष व्रत कथा का श्रवण करें.
सूर्य पूजा के बाद लाल कपड़ा, लाल चंदन, गेहूं, तांबा, घी, गुड़ आदि का दान करें.
इससे कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा.

आज का पंचांग 13 अगस्त 2023: आज अधिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, वज्र योग, तैतिल करण, पश्चिम दिशाशूल और रविवार दिन है. आज अधिक मास का रवि प्रदोष व्रत है. इस व्रत को करने से कोई रोग नहीं होता है. रोगी भी निरोग हो जाते हैं. शिव जी के आशीर्वाद से उत्तम सेहत का वरदान मिलता है. आज शाम को पूजा करते समय भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, गंगाजल, गाय का दूध, अक्षत् चढ़ाएं. धूप और दीप जलाएं. शिव मंत्र का जाप करें और रवि प्रदोष व्रत कथा का श्रवण करें. प्रदोष व्रत हर माह में दो बार आता है. शिव भक्तों के लिए प्रदोष व्रत कल्याणकारी और शुभ फल देने वाला होता है.

रविवार को स्नान करके सूर्य देव की पूजा करें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और गायत्री मंत्र का जाप करने से आपके मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है. सूर्य पूजा के बाद आज लाल कपड़ा, संतरा, लाल चंदन, गेहूं, सूर्य चालीसा, तांबा, घी, गुड़ आदि का दान करें. इससे कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. सूर्य के मजबूत होने से आपका प्रभाव बढ़ेगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. जिन छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, उनको रविवार को स्नान के बाद गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है. मन एकाग्र होता है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, गुलिक काल, राहुकाल, दिशाशूल, आदि.

13 अगस्त 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण (अधिक) कृष्णपक्ष द्वादशी
आज का नक्षत्र – आर्द्रा
आज का करण – तैतिल
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – वज्र
आज का वार – रविवार
आज का दिशाशूल – पश्चिम

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:14:00 AM
सूर्यास्त – 07:13:00 PM
चन्द्रोदय – 27:37:00 AM
चन्द्रास्त – 17:22:00 PM
चन्द्र राशि – मिथुन

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:13:59
मास अमांत – श्रावण (अधिक)
मास पूर्णिमांत – श्रावण (अधिक)
शुभ समय – 11:59:20 से 12:52:16 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 17:16:56 से 18:09:52 तक
कुलिक– 17:16:56 से 18:09:52 तक
कंटक– 10:13:28 से 11:06:24 तक
राहु काल– 17:36 से 19:13 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:59:20 से 12:52:16 तक
यमघण्ट– 13:45:12 से 14:38:08 तक
यमगण्ड– 12:25:48 से 14:05:03 तक
गुलिक काल– 15:58 से 17:36 तक

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/aaj-ka-panchang-2023-3-169182589516×9.jpg