आखिर कौन सी है दुनिया की सबसे मजबूत SUV? टेस्ला से रेंज रोवर तक की ट्रक से जबरदस्त टक्कर, AI ने दिया ये जवाब

आज के समय में कार हर इंसान की लाइफ की जरुरत बन गई है. किसी को कहीं जाना है तो चार चक्का पहली पसंद होता है. आखिर क्यों ना हो? बाइक और स्कूटी पर इंसान जल्दी तो पहुंच जाता है लेकिन उसे पॉल्यूशन से गुजरना पड़ता है. कार के अंदर वो धूल-मिट्टी से बचा रहता है. लेकिन जितनी ज्यादा संख्या में सड़कों पर अब कार दिखने लगे हैं, उतने ही ज्यादा एक्सीडेंट के मामले भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में वो कार सबको पसंद आती है जो सबसे ज्यादा सुरक्षित होती है.

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन सी कार दुनिया में सबसे सुरक्षित है? किस कार को खरीदने पर एक्सीडेंट में जान जाने का खतरा सबसे कम होता है? वैसे तो हर कार कंपनी अपने प्रॉडक्ट को ही बेस्ट बताती है लेकिन आखिर सच क्या है? माना जाता है कि ज्यादा महंगे कार ज्यादा सुरक्षित होते हैं. लेकिन अब एक वीडियो के जरिये इसका असल जवाब सामने आया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये इस सवाल का जवाब दिया गया.

ट्रक से करवाया एक्सीडेंट
सबसे सुरक्षित कार कौन सी है, इसके जवाब के लिए AI की मदद से एक एक्सपेरिमेंट किया गया. इसमें दुनिया के कई महंगे कार का ट्रक से एक्सीडेंट करवाकर देखा गया. इसमें ऑडी से लेकर रेंज रोवर और टेस्ला भी शामिल है. हर कार को पीछे से 30 MPH की स्पीड से आती ट्रक ने ठोकर मारी. इस धक्के से अलग-अलग मॉडल के कार का क्या अंजाम हुआ, ये दिखाया गयाइस एक्सपेरिमेंट में बीएमडब्लू, फोर्ड, हुंडई, टेस्ला, किआ, लेम्बोर्गिनी जैसे कार भी शामिल है.

ये कार निकली सबसे सेफ
इस एक्सपेरिमेंट में कई कार शामिल थी. सभी को ट्रक ने जोरदार धक्का मारा. इस एक्सपेरिमेंट में फोर्ड एक्सपेडिशन और एक्स्प्लोरर ने बाजी मार ली. जब इसकी कार को धक्का लगा, तो सबसे कम नुकसान हुआ. वहीं बाकी के परखच्चे उड़ गए. सबसे बुरी स्थिति तो टेस्ला और फ़ोर्ड के ही ब्रोंको की हुई. लोगों ने इस एक्सपेरिमेन्ट को अब तक का सबसे जरुरी बताया. वहीं कार खरीदने से पहले ऐसे टेस्ट करवाने की जरुरत भी बताई.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/safest-car-169294831516×9.jpg