01

बॉलीवुड में कोई भी नई शुरुआत करने वाला एक्टर एक पल में तो सुपरस्टार नहीं बन जाता. सुपरस्टार बनने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है. कई बार ये सफलता एक फिल्म करके लिए हाथ लग जाती है, तो कई बार 1 के बाद 1 फिल्म करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. आपने बॉलीवुड में कई किस्सों को सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले अमिताभ बच्चन की एक गलती और शत्रुघ्न सिन्हा ने एक गलती ने झक्कास एक्टर यानी अनिल कपूर की किस्मत को पलट कर रख दिया. इस फिल्म के जरिए वो न सिर्फ सुपरस्टार बने, बल्कि अपनी मोहब्बत से भी आंखें चार कर बैठे थे. कौन सी है वो फिल्म और क्या है वो किस्सा चलिए आपको बताते हैं.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/SUBHASH-GHAI-1-169355240516×9.jpg