Find hedgehog in the picture: सोशल मीडिया में एक पहाड़ी जगह की एक तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर में छिपे हुए एक हेजहोग यानी कांटेदार जंगली चूहे को ढूंढने का चैलेंज लोगों को दे रहे हैं. लोगों को यह चैलेंज 15 सेकंड में पूरा करना है. लेकिन ज्यादातर लोग इस चैलेंज के सामने अपना सिर खुजलाते हुए ही रह गए. क्या आप इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार हैं.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप दी गई तस्वीर में कांटेदार चूहे को 15 सेकंड से भी कम समय में ढूंढ कर बता सकते हैं, तो आपकी नजर बहुत तेज है. हालांकि तस्वीर में जंगली कांटेदार चूहे को ढूंढना इतना आसान नहीं है. यहां तक कि चौकस निगाहों वाले लोगों को भी इस छोटे जीव को ढूंढने में काफी कठिनाई हो सकती है. इमेज में वही लोग जंगली कांटेदार चूहे को ढूंढ पाएंगे, जिनके पास चील जैसे तेज आंखें होंगी.
तस्वीर में एक पहाड़ी दृश्य है, जिसमें आप घास और पत्थरों के छोटे-बड़े टुकड़ों को भी देख सकते हैं. हालांकि यह पता नहीं है कि यह फोटो कहां से ली गई है, लेकिन इसे ऑनलाइन शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो गया है. दिमाग को चकरा देने वाली यह तस्वीर वास्तव में काफी सरल है, लेकिन इसने कई लोगों को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया है.
तस्वीरे में यहां है कांटेदार चूहा
अगर आप अभी तक हेजहोग (कांटेदार चूहा) को ढूंढ नहीं पाएं हैं. उसे इमेज में ढूंढने में आपको काफी दिक्कत हो रही है, तो हम आपकी मदद किए देते हैं. तस्वीर के निचले राइट कोने पर ध्यान से देखिए.

तस्वीर में लाल रंग के घेरे में हेजहोग (Image- YouTube)
आप पाएंगे वहीं वह छोटा सा कांटेदार जंगली चूहा बैठा हुआ है. वह घास के बीच में एकदम घुम मिल रहा है. एक बार जब आप उसे देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि हेजहोग पूरे समय आपकी नाक के नीचे कैसे छिपा हुआ था.
‘क्या आप तस्वीर में कुत्ते को ढूंढ सकते हैं?’
लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि तस्वीर में कांटेदार जंगली चूहा ही एकमात्र जानवर नहीं है, जिसे ढूंढने के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. लोला नाम के एक कुत्ते को भी चट्टान और घास के बीच छिपने की जगह मिल गई. लोला के मालिक ने ऑनलाइन (@lolas_page) उसके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ चुनौती शेयर की है. उसने अपने फॉलोअर्स को लोला को ढूंढने की चुनौती देते हुए पूछा, ‘क्या आप तस्वीर में कुत्ते को ढूंढ सकते हैं?’
.
Tags: Ajab Gajab news, OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 07:38 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/rural-hills-hides-1-169513584416×9.jpg