कुछ महीनों पहले चंद्रयान ने भारत से टेकऑफ किया और कुछ ही दिनों पहले चांद पर लैंड होते हुए उसे पूरी दुनिया ने देखा. इस तरह कई अन्य अंतरिक्ष यान धरती से स्पेस में जाते हैं. जब वो धरती से ऊपर की ओर जाते हैं, तो उनके पीछे आग जलती हुई नजर आती है. ये असल में में ईंधन यानी फ्यूल होता है जो जलता, जिसकी वजह से यान ऊपर की ओर जाता है. आप ये तो जानते होंगे कि आग को जलने में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि जब यान स्पेस (How Rockets Burn Fuel in Space) में पहुंचता है, तो ईंधन कैसे जलता होगा, क्योंकि वहां तो ऑक्सीनज मौजूद ही नहीं होता है!
सोशल मीडिया साइट कोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग किसी भी तरह के सवालों को उठाते हैं और लोग उनके सवालों के जवाब देते हैं. कुछ सालों पहले इस साइट पर एक सवाल पूछा गया- “अंतरिक्ष यान के पीछे जलने वाला फ्यूल अंतरिक्ष में जाकर बिना ऑक्सीजन के कैसे जलता है?” सवाल सुनकर आपके मन में भी ये ख्याल जरूर आया होगा. धरती पर तो रॉकेट (Rocket fuel burning in space) आसानी से उड़कर स्पेस में जा सकते हैं, पर धरती से बाहर, वो कैसे जलते होंगे? इस सवाल का जवाब काफी रोचक है और शायद ही आपको इसके बारे में पहले से पता होगा.

स्पेस में अंतरिक्ष यान अपने साथ ऑक्सिडाइजर लेकर जाते हैं जो ईंधन को जलाता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
लोगों ने दिया सवाल का जवाब
कुछ लोगों ने सवाल का जवाब भी दिया है. सुब्रमण्यम एवी नाम के व्यक्ति ने जवाब देते हुए लिखा- “अंतरिक्ष यानों में ऑक्सिजन तरल अवस्था में एक टैंक में भरा रहता है. ईंधन (ठोस प्रज्वलनशील पदार्थ या तरल हाईड्रोजन) व तरल ऑक्सीजन दोनों को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर उसे स्पार्क प्लग के माध्यम से आंच देने पर वह जलता ही रह जाता है. प्रज्वलन बंद करने के लिये टैंक से तरल ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दिया जाता है.”
लिक्विड ऑक्सीजन की मदद से होता है ऐसा
ऊपर दिया गया जवाब किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया है जो जरूरी नहीं कि कोई विशेषज्ञ ही हो…इस वजह से हम आपको जानकारों और विश्वस्नीय सूत्रों के जरिए इस सवाल का जवाब भी बताने जा रहे हैं. विज्ञान से जुड़ी एक प्रतिष्ठित वेबसाइट, साइंस एबीसी ने भी इसका जवाब बताया है जिससे पता चलता है कि ऊपर दिया गया तर्क सही है. स्पेस में रॉकेट अपने साथ लिक्विड ऑक्सीजन लेकर जाते हैं. उसी के जरिए ईंधन जलता है और रॉकेट स्पेस में यात्रा करता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 15:52 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/how-rockets-burn-in-space-1-169511878216×9.jpg